स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण

मोदीनगर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से वार्ड न. 19  सुचेतापुरी मे निकट कृष्ण कुटिया मन्दिर टूवेल के पास एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है।



सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण 25 नवंबर दिन सोमवार 2019 को नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष श्री अशोक महेश्वरी जी ने किया।


इस परियोजना में कुल खर्च 9,40,000 (जी.एस.टी. सहित ) हुआ है इस परियोजना का निर्माण कार्य मै० शिवम् कॉन्ट्रैक्टर द्वारा पूर्ण किया गया है।



स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय से वार्ड निवासीयो को काफी लाभ मिलेगा साथ ही यहाँ मुफ्त सेवा प्रदान की जा रही है जिससे वार्ड के निवासीयो मे काफी हर्ष है। वार्ड सदस्य श्रीमति सुषमा जी ने बताया कि हर वर्ष कृष्ण कुटिया मंदिर में कावड़ यात्रा के दौरान कैम्प लगता है कैम्प में ठहरने वाले कावड़ियों शौचालय की बहुत समस्या होती थी। सामुदायिक शौचालय बनने के बाद इस तरह की सभी समस्या का समाधान हो जायेगा। वार्ड सदस्य द्वारा अपने वार्ड में इस तरह का निर्माण कार्य कराए जाने पर जनता में ख़ुशी की लहर है। 


सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण समय नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष श्री अशोक महेश्वरी जी के साथ श्री शिवराज सिंह (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर), श्री चंद्रपाल सिंह (अपर अभियंता नगर पालिका परिषद मोदीनगर) व  श्रीमति सुषमा (सदस्य वार्ड न.19 ) व अन्य गढ़मान्य उपस्थित थे।