सीने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं लता मंगेशकर, इलाज के बाद लौटीं घर

सुरों की महारानी लता मंगेशकर को रविवार देर रात सांस लेने की तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और वो वापस घर आ चुकी हैं। लता मंगेशकर की टीम की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि, 'वायरल के चलते सांस लेने में दिक्कत (viral chest congestion) हो रही थी। जिसके बाद उनकी उम्र का ख्याल रखते हुए उन्हें  देर रातअस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उनका चेकअप हुआ और अब वो घर वापस आ चुकी हैं।' 



पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को देर रात 2 बजे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि 28 सितंबर को ही लता ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। वहीं बात उनके करियर की करें तो लता मंगेशकर करीब एक हजार से अधिक हिंदी गाने गा चुकी हैं। वहीं उन्हें 2001 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म पानीपत में पद्मिनी कोल्हापुरी के लुक को रिवील करते हुए एक पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'नमस्कार । मेरी भांजी पद्मिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है । अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही हैं । मैं पद्मिनी को आशीर्वाद देती हूं । साथ ही आशुतोष और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं ।'